New Zealand vs Sri Lanka World Cup 2019: New Zealand beat Sri Lanka by 10 wickets | वनइंडिया हिंदी

2019-06-01 1

Kiwi openers Martin Guptill and Colin Munro hit fifties as New Zealand chased 137 off just 16.1 overs after Sri Lankan batsmen faced a baptism by fire in Cardiff. New Zealand pacers shared 9 wickets between them to trigger a batting collapse which restricted the Lankans to 136 all-out. Dimuth Karunaratne played a lone hand of 52 not-out but SL will try to forget this day as soon as possible.

कार्डिफ के मैदान पर 1 जून को वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से विराट जीत हासिल की है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और श्रीलंका को 30वें ओवर में 136 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया।इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मनरो और मार्टिन गप्टिल ने कमाल की शुरुआत की और दोनों ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 17वें ओवर में ही 10 विकेटों से जीत दिला दी है।

#WorldCup2019 #SLvsNZ #NZbeatSLby10wickets #MartinGuptil #ColinMunro